छत्तीसगढ़

मंत्रिमंडल में बदलाव मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार, डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान

रायपुर। CM विष्णुदेव साय राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाक़ात करेंगे। मामले में उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि दोनों प्रदेश के संवैधानिक मुखिया हैं। गवर्नर और CM के बीच विभिन्न विषयों पर चर्चाएं होती हैं।
मंत्रिमंडल में बदलाव मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है,
मुख्यमंत्री सही समय पर इस संबंध में सही निर्णय लेंगे। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर डिप्टी CM ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से सभी तैयारियां तेज कर दी गई है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति कर दी गई है। वार्डों के परिसीमन के लिए निर्देश दिए गए हैं। निर्वाचन की प्रणाली को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं।जल्द ही प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली पर फैसला हो जाएगा।

प्रदेश के विश्वविद्यालयों में कुलपति नियुक्ति पर घमासान और पूर्व सीएम के आरोपों पर उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ऐसे अनर्गल आरोप लगाना बंद करें।
सभी विवि में योग्य, अनुभवी लोगों की नियुक्ति की जा रह है।

Related Articles

Back to top button