बलौदाबाजार में हुई हिंसा को लेकर जिला कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
नितिन@रायगढ़। बलौदाबाजार में हुई हिंसा के विरोध में आज प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर आज पूरे राज्यभर के जिला कांग्रेस कमिटी ने अपने अपने मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन किया
इस क्रम में रायगढ़ जिला कांग्रेस कमिटी ने भी अपने कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रकाश नायक, सहित सहित बड़ी संख्या में जिला पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
पूर्व विधायक प्रकाश ने बताया कि बलौदाबाजार की घटना के लिए पूरी तरह से राज्य की भाजपा सरकार और उसका तंत्र दोषी है। स्थानीय अधिकारियों ने समय रहते ही प्रदेश के मुखिया और राज्य के जिम्मेदार मंत्रियों को संभावित अप्रिय घटना की सूचना दे दी थी। परंतु राज्य की लापरवाह भाजपा सरकार ने समय रहते कुछ नही किया ।
अब कार्यवाही के नाम पर बेगुनाह सतनामी समाज के लोगों को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि हिंसा वाले दिन भाजपा के कार्यकर्ता भीड़ में शामिल हो गए और बड़ी घटना को साजिशन अंजाम दिया। कांग्रेस की मांग है कि सरकार घटना की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करे।