छत्तीसगढ़
बीच सड़क पर धूं-धूं कर जलने लगी मोटरसाइकिल, जानिए मोटरसाइकिल सवार का क्या हुआ

बिपत सारथी@पेंड्रा। जिले में चलती मोटरसाइकिल में आग लगने का मामला सामने आया हैं। दरअसल गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के दूरस्थ ग्रामीण जंगली क्षेत्र झोझा जलप्रपात बस्ती से धनवारा जाने वाले सड़क मार्ग की घटना है। जहां एक अज्ञात मोटरसाइकिल जली हुई अवस्था में सड़क पर पड़ी हुई मिली। आशंका जताई जा रही है कि गर्मी की वजह से मोटरसाइकिल में आग लगी होगी। लेकिन हादसे में मोटर साइकिल सवार बाल बाल बच गया।
वही मोटरसाइकिल मालिक के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने पेंड्रा पुलिस थाना में सूचना दी है, और आसपास के इलाके में जली हुई मोटरसाइकिल के बारे में पतासाजी की जा रही है।