देश - विदेशराजनीति

Modi सरकार 2.0 के वो 20 दिग्गज चेहरे, जो इस कैबिनेट में नहीं दिखेंगे!

नई दिल्ली। मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस बीच दिल्ली में सियासी हलचल काफी तेज हो गई है. जिन सांसदों के पास फोन पहुंच चुका है, वे खुशी-खुशी शपथ की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन जिन दिग्गज सांसदों के पास फोन नहीं पहुंचा है, उन्हें लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है.

ऐसे में बीजेपी के 20 दिग्गजों के नाम सामने आए हैं, जिन्हें मोदी सरकार 2.0 में बेहद अहम जिम्मेदारियां मिली थीं, लेकिन इस बार उनका नाम लिस्ट से गायब है. अब तक ना ही उनके पास फोन आया है और ना ही वह पीएम आवास में हुई मीटिंग में शामिल हुए हैं. हालांकि, इनमें से कई ऐसे नाम भी हैं, जो चुनाव नहीं जीत सके हैं.

अजय भट्ट

2. साध्वी निरंजन ज्योति

3. मीनाक्षी लेखी

4. राजकुमार रंजन सिंह 

5. जनरल वीके सिंह

6. आरके सिंह

7. अर्जुन मुंडा

8. स्मृति ईरानी

9. अनुराग ठाकुर

10. राजीव चंद्रशेखर

11. निशीथ प्रमाणिक

12. अजय मिश्रा टेनी

13. सुभाष सरकार 

14. जॉन बारला

15. भारती पंवार

16. अश्विनी चौबे

17. रावसाहेब दानवे

18. कपिल पाटिल

19. नारायण राणे

20. भगवत कराड

Related Articles

Back to top button