देश - विदेश

NDA ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, राष्ट्रपति को सौंपी समर्थक सांसदों की लिस्ट

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद NDA अब सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया और इसी के साथ राष्ट्रपति को समर्थक सांसदों की लिस्ट सौंपी है. इससे पहले शुक्रवार को नई दिल्ली में एनडीए की संसदीय दल की बैठक भी हुई. इस बैठक के दौरान की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार पीएम मोदी के साथ दिख रहे हैं. इस बैठक के दौरान निवर्तनमान पीएम मोदी को एनडीए गठबंधन दल का नेता चुन लिया गया है और इसी के साथ एनडीए ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. 

इससे पहले जब बैठक हुई तब मंच पर  अनुप्रिया पटेल, जीतनराम मांझी, चिराग पासवान, एकनाथ शिंदे, अजित पवार, नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, एचडी कुमारस्वामी, पवन कल्याण , अमित शाह , जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह  मौजूद रहे. एनडीए की यह बैठक पुराने संसद भवन में हो रही है.

इस बैठक के दौरान, नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुन लिया गया. शुक्रवार को पुराने संसद भवन में एनडी संसदीय दल की बैठक में राजनाथ सिंह ने यह प्रस्ताव रखा. इस दौरान सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया. प्रस्ताव के दौरान टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच पर मौजूद रहे. इस दौरान भाजपा सांसद राजनाथ सिंह ने कहा,’मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई देना चाहता हूं. आज हम एनडीए का नेता चुनने के लिए यहां आए हैं. मेरा मानना ​​है कि इन सभी पदों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सबसे उपयुक्त है.

Advertisement

इस मौके पर अमित शाह ने कहा,’यह प्रस्ताव केवल यहां बैठे लोगों की इच्छा नहीं है. यह देश के 140 करोड़ लोगों का प्रस्ताव है. यह देश की आवाज है कि पीएम मोदी अगले 5 साल तक देश का नेतृत्व करें.’ वहीं, एनडीए संसदीय दल की बैठक में भाजपा सांसद नितिन गडकरी ने नरेन्द्र मोदी को लोकसभा का नेता, भाजपा और एनडीए संसदीय दल का नेता नामित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया.

Related Articles

Back to top button