देश - विदेश

राजगढ़ में बड़ा हादसा: बारातियों की ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 13 की मौत, कई लोग घायल


राजगढ़। राजस्थान से बारात लेकर राजगढ़ जिले के कुलामपुरा गांव आ रहे बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पिपलोदी के समीप पलट गई। हादसे में 20 से 25 लोग दब गए। अब तक भोपाल 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और इसकी संख्या बढ़ने की आशंका है।


जानकारी के मुताबिक राजस्थान के छीपाबडोद थाने के गांव मोतीपुरा से राजगढ़ जिले के देहरीनाथ ग्राम पंचायत के गांव कुलामपुरा में बारात लेकर ट्रैक्टर-ट्राली राजगढ़ की और आ रहे थे। रात के अंधेरे में जैसे ही ट्रैक्टर-ट्राली मप्र की सीमा में पहुंचे तो सड़क किनारे साइड में अनियंत्रित होकर वह पलट गया। जिसमें बारात में आ रहे महिलाएं, बच्चे व पुरूष उसमें नीचे दब गए। घटना की जानकारी चीख-पुकार व राहगीरों के माध्यम से आसपास के ग्रामीणों को लगी। इसके बाद पिपलोदी चौकी को सूचना दी है। A मिलने पर पुलिस, स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके के लिए रवाना की है।

Related Articles

Back to top button