देश - विदेश
CM केजरीवाल को कल तिहाड़ जेल में करना होगा सरेंडर, कोर्ट से नहीं मिली राहत
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना ही पड़ेगा। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें तत्काल राहत नहीं दी है। कोर्ट ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर हुई सुनवाई में दोनों पक्षों के तर्क को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। कोर्ट ने इस पर फैसला 5 जून को सुनाने का निर्णय लिया है।
कोर्ट में ईडी ने उनकी अंतरिम जमानत का विरोध किया। वहीं केजरीवाल की तरफ से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता एन हरिहरन ने कहा कि वह केवल सात दिनों की अंतरिम राहत की मांग कर रहे हैं, जिसमें उनके स्वास्थ्य की आवश्यक जांच की जानी है।