लाडली बहनों के लिए खुशखबरी, CM मोहन ने महिलाओं के खाते में भेजी 1250 रुपए की किस्त
लाडली बहना योजना का दिसंबर महीने का पैसा सीएम मोहन यादव ने महिलाओं के खाते में ट्रांसफर कर दिया है. मुख्यमंत्री ने भोपाल में आयोजित गीता महोत्सव के कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से लाडली बहना योजना की किस्त के 1250 रुपए ट्रांसफर किए हैं. यहां योजना की 19वीं किस्त थी. वहीं इस दौरान भोपाल में सामूहिक गीता पाठ का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लाडली बहनें भी शामिल हुई है.
सीएम मोहन यादव ने कहा कि भोपाल से ‘जनकल्याण पर्व’ और ‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’ का शुभारंभ, 1.28 करोड़ लाड़ली बहनों एवं 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को राशि का अंतरण तथा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया गया है. बहनों का सशक्तिकरण ही मध्य प्रदेश सरकार का प्रण है. सीएम मोहन ने लाडली बहना योजना के अलावा 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को राशि का अंतरण भी किया है.