युवा संवाद कार्यक्रम में RSS प्रमुख मोहन भागवत हुए शामिल, युवाओं को दिया राष्ट्रनिर्माण का संदेश

भोपाल। मध्य प्रदेश में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में मौजूद युवाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्र निर्माण, संस्कार, सामाजिक समरसता और आत्मनिर्भर भारत पर विस्तार से अपने विचार रखे।

मोहन भागवत ने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के हाथ में है और यदि युवा सही दिशा, अनुशासन और राष्ट्रबोध के साथ आगे बढ़ें, तो भारत को विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने युवाओं से केवल नौकरी की तलाश तक सीमित न रहकर समाज और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया।
संस्कार और चरित्र निर्माण पर दिया जोर
RSS प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि
शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और चरित्र निर्माण भी उतना ही जरूरी है।
युवाओं को स्वार्थ से ऊपर उठकर समाज के लिए काम करना चाहिए।
देश की प्रगति केवल सरकारों से नहीं, बल्कि सजग और जागरूक नागरिकों से होती है।
उन्होंने युवाओं से तकनीक, ज्ञान और नवाचार को अपनाने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और मूल्यों को बनाए रखने की अपील की।
आत्मनिर्भर भारत और युवा भूमिका
मोहन भागवत ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार होगा जब युवा
स्टार्टअप,
उद्यमिता,
और नवाचार के क्षेत्र में आगे आएंगे।
उन्होंने कहा कि आज का युवा केवल अवसर खोजने वाला नहीं, बल्कि अवसर पैदा करने वाला बने—यही समय की मांग है।
CGPSC घोटाला मामल, CBI ने पेश की फाइनल चार्जशीट |


