रायपुर
मोवा ओवरब्रिज पर दो कारों की भिड़ंत, तीन घायल

रायपुर । आज सुबह मोवा ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार के कारण दो कारों—KIA सोनेट और क्रेटा—की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें तुरंत मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। पंडरी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई।

पुलिस के अनुसार घायलों की हालत अब स्थिर है। शुरुआती जांच में तेज गति को दुर्घटना की मुख्य वजह बताया जा रहा है। मामले की जांच जारी है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



