भारत बनाम साउथ अफ्रीका: विशाखापत्तनम में निर्णायक मुकाबला, टॉस और ओस की होगी अहम भूमिका

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार को एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला जाएगा, जिसे जीतने वाली टीम सीरीज भी अपने नाम कर लेगी।

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले गए पहले वनडे मैच को 17 रन से अपने नाम किया था। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले को 4 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला है।
इस मुकाबले में भारत को विराट कोहली और रोहित शर्मा से बल्लेबाजी में काफी उम्मीदें होंगी। कोहली ने सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में शतक लगाया है। वहीं, रोहित ने रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में 57 रन बनाए थे। गेंदबाजी में भारत को हर्षित राणा और कुलदीप यादव से आस होगी।
दूसरी ओर, साउथ अफ्रीकी टीम बल्लेबाजी में एडेन मार्करम और मैथ्यू ब्रीत्जके पर निर्भर होगी। वहीं, गेंदबाजी में नंद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी मेजबान टीम को परेशान कर सकते हैं।
इस सीरीज में ओस ने बड़ी भूमिका निभाई है। ऐसे में टॉस का रोल अहम हो सकता है। इस सीरीज में सिक्के का उछाल भारतीय टीम के पक्ष में नहीं रहा है। भारत वनडे फॉर्मेट में लगातार 20 टॉस गंवा चुका है।



