दुर्ग में बुलडोज़र एक्शन — जामुल गोलीकांड के मास्टरमाइंड करण साव का अवैध मकान ध्वस्त

दुर्ग। अपराधियों के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस की सख़्ती लगातार जारी है। जामुल गोलीकांड के मास्टरमाइंड करण साव के अवैध निर्माण पर आज बुलडोज़र चला दिया गया। यह कार्रवाई नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने बैकुंठधाम कैंप-2 क्षेत्र में की।

करीब 10 दिन पहले, कैंप-2 मार्केट में करण साव ने फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने करण साव सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
संपत्ति की जांच में पता चला कि आरोपी द्वारा बनाया गया मकान अतिक्रमण की श्रेणी में आता है। इसी के चलते आज अवैध निर्माण को ध्वस्त कर प्रशासन ने अपराधियों को साफ संदेश दिया है कि—
अपराध पर कार्रवाई के साथ-साथ अवैध संपत्ति भी नहीं बचेगी।
पूरे अभियान के दौरान इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, ताकि किसी प्रकार की कानून-व्यवस्था की समस्या न हो।



