छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड पर NSUI का भोपाल में अनोखा प्रदर्शन | स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग तेज

छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से 11 मासूम बच्चों की मौत के मामले को लेकर
छात्र संगठन NSUI ने राजधानी भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर
एक अनोखा और आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने
प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए
और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल के इस्तीफे की मांग की।
🎙️ NSUI और कांग्रेस नेताओं के बयान:
NSUI नेता रवि परमार और कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा —
“इतने बड़े हादसे के बावजूद न तो जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की गई है और न ही दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई हुई है। सरकार इस पूरे मामले में जिम्मेदारी से बच रही है।”
उन्होंने सवाल उठाया —
“जब 11 मासूम बच्चों की जान गई, तो रिपोर्ट में देरी क्यों?
दोषियों को आखिर कब तक बचाया जाएगा?”
कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने आगे कहा कि —
“सरकार को इस मामले में नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए,
अन्यथा संगठन सड़क से सदन तक आंदोलन करेगा।”
कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर जोरदार नारेबाजी की।
प्रदर्शन के दौरान मासूम बच्चों के प्रतीक पुतलों को बीजेपी के गमछे पहनाकर फांसी के फंदे पर लटकाया गया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि —
“मासूमों की मौत का हिसाब देना होगा, सरकार जवाब दो!”
NSUI ने इस घटना को “सरकार की लापरवाही से हुई त्रासदी” बताया।
छिंदवाड़ा में बीते दिनों कथित रूप से जहरीले कफ सिरप के सेवन से 11 बच्चों की मौत हुई थी।
मामले ने प्रदेशभर में हड़कंप मचा दिया था।
वहीं अब तक सरकारी जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई,
जिससे विपक्ष और छात्र संगठन सरकार पर जानकारी छिपाने के आरोप लगा रहे हैं।