छत्तीसगढ़
बलौदाबाजार हिंसा अपडेट: जीवराखन समेत 11 जेल के सलाखों के पीछे, विशाखापट्टनम भागने की तैयारी में थे आरोपी

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस हिंसा को लेकर पुलिस ने शनिवार को भीम आर्मी के रायपुर संभाग अध्यक्ष जीवराखन बांधे समेत 11 आरोपियों को जगदलपुर से गिरफ्तार किया है। जीवराखन अपने साथियों के साथ विशाखापट्टनम भागने की तैयारी में था।
इस मामले में अब तक 132 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तार सभी आरोपी भीम आर्मी, भीम रेजीमेंट, भीम क्रांतिवीर, संगठनों से जुड़े हुए हैं। इस पूरे मामले में अब तक कुल 9 अलग-अलग एफआईआर लिए दर्ज किये गए हैं। इनकी गिरफ्तारी वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर की गई है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।