
रायपुर के मेयर एजाज ढेबर की एसएसपी संतोष सिंह को धमकी दी. रायपुर मेयर एजाज ढेबर ने कहा कि मैं बहुत आहत हूं. आत्महत्या कर लूंगा. उसके जवाबदार आप होंगे. आपके नाम चिट्ठी लिखकर जाऊंगा.. जवाब में एसएसपी ने कहा कि कानून को अपने हिसाब से naga788 काम करने दें. आपको क्या करना है ये आप डिसाइड करें? बता दें कि महापौर ढेबर विधानसभा घेराव के दौरान हुए एफआईआर को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल के साथ पहुंचे थे . खुद पर हुए एफआईआर को भाजपा का षणयंत्र बताते हुए महापौर निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर गए थे.