बजट भाजपा कांग्रेस की प्रतिक्रिया


एंकर – भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में अपना 8वां यूनियन बजट 2025 पेश कर दिया है,,जहां ये बजट मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है,,वही सरकार द्वारा इस बजट में हेल्थ से लेकर कृषि क्षेत्रों तक में कई बड़े बदलावों की घोषणा की गई हैं,,वहीं आम लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए भी सरकार ने पूरे प्रयास किया है,,जहां बजट में बहुत सी चीजों को सस्ता किया गया है,,जिससे लोगों को काफी ज्यादा राहत मिली है,,जहां बजट 2025 के पेश होने के बाद सरकार ने 82 सामानों पर से टैक्स हटाया है,,सरकार ने इस बजट में बहुत सी चीजों को सस्ता कर दिया है,,बजट 2025 के बाद सस्ते हुए कुछ चीजें जैसे 36 जीवन रक्षक दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटी है जिससे दवाइयां सस्ती हुई हैं कैंसर की दवाएं सस्ती हुई,,मेडिकल उपकरण हुए सस्ते,,मोबाइल फोन की कीमत हुई कम,,इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों की कीमत हुई कम,,चमड़े के सामान पर से टैक्स हटाया गया है, जिससे चमड़ा सस्ता हो जाएगा वही LED और स्मार्ट फोन भी सस्ता हुआ हैं,,वही महंगाई की बात करे तो बजट 2025 में कौन कौन से सामान महंगे हुए हैं,,इसे लेकर इस बजट में वित्त मंत्री द्वारा कोई भी घोषणा नहीं की गई हैं,,ऐसे में इस बजट 2025 से आम लोगों को काफी राहत मिली हैँ,,
वही इस बजट को लेकर भाजपा के आर्थिक प्रकोष्ठ के महामंत्री व सीए हिमांसु अग्रवाल ने सराहना की व कहा कि सरकार ने हर तबके का ख्याल रखा है और खासकर मिडिल क्लास व गंभीर बिमारियों से पिडीत मरीजो को राहत देने का काम किया है वही किसानो के हितो को भी ध्यान मे रख बजट पेश किया है,,
वही कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष व सीए रामकृष्ण ओझा ने कहा थोथा चना बाजे घना जैसा बजट पेश किया गया हैं,, और यह बजट वित्त मंत्री ने नही मोदी ने पेश किया है,,जहा बजट को आम लोगों को छलने वाला बजट बताया हैं,,ओझा ने कहा कि सरकार के इस युनियन बजट से काफी आशाए थी लेकिन इस बजट में ऐसा कुछ नही दिखा जहां लोगों को काफी निराशा इस बजट से हुई हैं,,हांलांकि ओझा ने कहा कि दवाओं से टैक्स हटाना सराहनिय कदम है,,इस दौरान उन्होंने सरकार को भी घेरा,,,,