जेल में कैदी की मौत: इलाज के दौरान तोड़ा दम, बेटे ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

मध्य प्रदेश के विदिशा से बड़ी खबर सामने आई है। यहां जिला जेल में बंद एक कैदी की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक 61 वर्षीय मुमताज खान मर्डर केस में पिछले 10 वर्षों से जिला जेल में बंद था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मुमताज खान के बेटे नसरुद्दीन का कहना है कि वह पवई गांव का रहने वाला है। उसके पिताजी मर्डर के केस में जिला जेल में पिछले 10 सालों से बंद थे। उनकी अचानक तबीयत खराब हुई जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक कैदी के बेटे ने डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। वहीं इस संबंध में जिले के सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि मुमताज खान पिछले 10 वर्षों से विदिशा जिला जेल में बंद था। उसे कोई गंभीर बीमारी थी, जानकारी अनुसार किडनी से संबंधित कोई समस्या थी और लगातार उसका इलाज भी चल रहा था। आज इलाज के चलते कैदी मुमताज खान की मौत हो गई है। स्थानीय पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।