

Durg – निगम चुनाव को लेकर दो बड़ी खबरें इस वक्त दुर्ग से आ रही है जिसमें मतदान के पहले ही दुर्ग के एक वार्ड में कांग्रेस की महिला प्रत्याशी के द्वारा नाम वापस लिए जाने से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गई,, मामला वार्ड 21 का है जहाँ भाजपा और कांग्रेस के दो प्रत्याशियों के अलावा किसी ने भी नामांकन नहीं भरा,, नाम वापसी के दिन कांग्रेस प्रत्याशी मीरा सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया जिससे भारतीय जनता पार्टी की भाजपा प्रत्याशी विद्यावती सिंह निर्विरोध पार्षद बनती दिख रही हैं,, विद्यावती सिंह का कहना है कि कांग्रेस की प्रत्याशी मीरा मुझे चाची कहती है परिवार की सदस्य जैसी है इस कारण उसने नाम वापस ले लिया है,, अब इससे कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है,, वहीँ भाजपा प्रत्याशी अजीत वैद्य के द्वारा दो वार्डों 12 और 13 के लिए नामांकन फार्म जमा कर दिया गया था जिससे एक वार्ड 13 का नामांकन निर्वाचन आयोग द्वारा स्क्रूटनी में निरस्त कर दिया गया,, ऐसे में अब वार्ड 13 के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी संजय कोहले को एक तरह से वाक ओवर मिल गया उनके खिलाफ अब भाजपा का प्रत्याशी तो है ही नहीं जो हैं वे उनकी टक्कर के नहीं हैं,, चुनाव के पहले ही दोनों ही पार्टियां एक एक सीट के नुकसान पर दिख रही हैं,, इस बारे में दुर्ग बीजेपी विधायक गजेंद्र यादव ने प्रत्याशी की गलती को मानते हुए निर्वाचन आयोग के निर्णय को स्वीकारने की बात कही है,,,,