यूट्यूब बना जिंदगी का गुरु । घने और बीहड़ जंगलों में उगाया सफलता का खीरा…

“यूट्यूब… जिसे कई लोग समय की बर्बादी समझते हैं, वही यूट्यूब एक नौजवान के लिए बना जिंदगी का गुरू। घने जंगलों के बीच, सीमित संसाधनों और बिना किसी सरकारी मदद के, एक किसान ने कर दिखाया कमाल।”
“हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के अमली गांव के मनसाय नेताम की, जिन्होंने यूट्यूब से सीखी तकनीक और सौर ऊर्जा के सहारे 4 एकड़ बंजर जमीन में शुरू की खीरे की खेती।”

“ड्रिप इरिगेशन से कम पानी में भी ज्यादा फसल, और सिर्फ एक महीने में दो बार खीरा बेचकर कमाए बढ़िया पैसे। खेत तक पानी नाला से लाकर, हर बूंद का किया बेहतर इस्तेमाल।”

“जंगली जानवरों से फसल को बचाना थी सबसे बड़ी चुनौती। यूट्यूब से सीखी तकनीक, ऑनलाइन मंगवाए उपकरण और बनाया खेत के चारों ओर इलेक्ट्रिक फेंसिंग – वो भी सोलर एनर्जी से।”

“मनसाय ने न सिर्फ खुद को आत्मनिर्भर बनाया, बल्कि अपने परिवार को भी जोड़ा इस सफर में। आज वो बन चुके हैं गांव के युवाओं के लिए एक मिसाल।”

“जहां लोग कहते हैं ‘जमीन नहीं, पानी नहीं, कुछ नहीं कर सकते’ – वहीं मनसाय नेताम ने दिखा दिया कि अगर हौसला हो, तो जंगल भी रास्ता बन जाता है। यूट्यूब बना उनका शिक्षक, और मेहनत बना उनकी सफलता की चाबी।”