
जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। जिले के बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र में हृदय विदारक घटना देखने को मिली हैं। जहां एक युवक ने बीती रात अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक का नाम हंस राज कोसलें पिता नर्मदा प्रसाद कोसले उम्र लगभग 28 वर्ष ने बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गजरा डबल स्टोरी कॉलोनी स्थित आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर बांकी मोगरा पुलिस सुबह मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। मृतक की मां ने अपनी बहु और उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए,उन्हे ही अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। मृतक की मां ने बताया कि उनके बेटे ने इस आत्मघाती कदम उठाने से पूर्व उन्हे वीडियो कॉल किया था। जिसमें वह अपनी पत्नी के द्वारा बेटे को ले जाने और लगातार प्रताड़ित करने की बात कह रहा था। अब परिजनों ने पुलिस से न्याय दिलाने की गुहार लगाई हैं।