क्राइम

यात्री बसों में यात्रियों से निर्धारित दर से अधिक किराये वसूलने एवं अभद्र व्यवहार करने की शिकायत किये परिवहन अधिकारी को..

बसना l बसना नगर पंचायत उपाध्यक्ष एवं पार्षदों ने यात्री बसों में यात्रियों से निर्धारित दर से अधिक किराये वसूलने एवं अभद्र व्यवहार करने की शिकायत जिला परिवहन अधिकारी एवं थाना प्रभारी को किये हैं, और सम्बंधित व्यक्तियों के ऊपर कानूनी कार्यवाही की मांग किये हैं तो वही अधिकारीयों ने समस्या का निराकरण कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिए हैं..।

आपको बता दे कि आये दिन यात्री बसों में यात्रियों से अधिक किराये वसूलने की शिकायतें अक्सर आती रहती हैं। यदि कोई बस संचालक यात्रियों से निर्धारित किराए से अधिक पैसा लेता है, तो यह अवैध है और यात्री इसकी शिकायत कर सकते हैं। अधिक किराया वसूलने पर बस संचालक पर जुर्माना लगाया जा सकता है. ऐसा ही मामला बसना में देखने को मिल रहा है, पुरे समस्या में नगर पंचायत उपाध्यक्ष शीत गुप्ता, पार्षद मनोज गहेरवाल, पार्षद मुज्जमिल कादरी एवं विधायक प्रतिनिधि निर्मल दास ने बताया कि लगातार यात्रियों से अधिक किराया लिए जाने की शिकायतें मिल रही हैं।

विरोध करने पर ड्राइवर और कंडक्टर द्वारा यात्रियों के साथ बदसलूकी की जाती है, यहां तक कि उन्हें बस से उतार देने की धमकी भी दी जाती है। खास बात यह हैं कि रात्रिकालीन बसें यात्रियों को नगर के भीतर छोड़ने के बजाय शहर के बायपास पर उतार देते हैं। बायपास से नगर की दूरी लगभग 2 किलोमीटर है, जिससे बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा सुनसान रास्ते में लूटपाट, चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button