देश - विदेश

महिला को हुई अजीब बीमारी, नींद में करती है बेवकूफी, चढ़ गया लाखों का कर्ज


नई दिल्ली। लोगों को नींद में चलने या बोलने की बीमारी होती है. अब नींद में चलता हुआ कहीं चला जाए तो ये बड़ी परेशानी तो है. लेकिन हाल में यूके की एक महिला में जो डिसऑर्डर मिला है वह कुछ ज्यादा ही बड़ी मुसीबत है. 42 साल की Kelly Knipes ने बताया कि इस डिसऑर्डर के चलते वह कर्ज में डूबती जा रही है.

पार्शियली जागी होती थी कैली

दरअसल, कैली नींद में ऑनलाइन शॉपिंग करती है जिसके चलते उसने अपने क्रेडिट कार्ड से  $3,800 यानी 3,17,000 रुपये खर्च कर दिए हैं जो कि अब उसे चुकाने हैं. 2018 में, उन्हें पैरासोमनिया का पता चला था, यह एक ऐसा डिसऑर्डर है जिसमें नींद के दौरान लोग असामान्य और अलग व्यवहार करते हैं. पैरासोमनिया से पीड़ित व्यक्ति अलर्ट, चलते या बात करते हुए, या खाते हुए या ऐसी चीजें करते दिखता है कि कोई समझ ही नहीं पाएगा कि वह नींद में है. उसे खुद पता नहीं होता क्योंकि वह पार्शियली जागा होता है.

ऑर्डर किया था ढेर सारा सामान

बीते कुछ समय कैली के पास कई कूरियर पैकेज आए जिन्हें कब ऑडर्र किया गया वह समझ नहीं पा रही थी. वह सोते समय कई चीजें ऑर्डर करती थी, जैसे नेट, पोल और बैकबोर्ड सहित एक प्लास्टिक बास्केटबॉल कोर्ट. उसने पेंट के डिब्बे, किताबें, नमक और काली मिर्च के बर्तन, बच्चों के खेलने का घर और यहां तक कि फ्रिज तक ऑनलाइन ऑर्डर किया था.  

ऑर्डर किया था ढेर सारा सामान

बीते कुछ समय कैली के पास कई कूरियर पैकेज आए जिन्हें कब ऑडर्र किया गया वह समझ नहीं पा रही थी. वह सोते समय कई चीजें ऑर्डर करती थी, जैसे नेट, पोल और बैकबोर्ड सहित एक प्लास्टिक बास्केटबॉल कोर्ट. उसने पेंट के डिब्बे, किताबें, नमक और काली मिर्च के बर्तन, बच्चों के खेलने का घर और यहां तक कि फ्रिज तक ऑनलाइन ऑर्डर किया था.  

Related Articles

Back to top button