देश की सबसे हॉट सीट वाराणसी में वोटिंग जारी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. 1 जून को 8 प्रदेशों की 57 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सातवें चरण में जिन प्रमुख सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है. वाराणसी न सिर्फ इस चरण की बल्कि देश की सबसे हॉट सीटों में से एक है.
वाराणसी से दो बार के सांसद पीएम मोदी के सामने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के गठबंधन ने यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय को उतारा है. वहीं बहुजन समाज पार्टी से अतहर जमाल लारी को टिकट दिया है. वाराणसी में वोटिंग से जुड़े सभी बड़े अपडेट्स आप यहां देख सकते हैं:
-वाराणसी से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने सुबह पूजा करने से पहले कहा, ‘यहां केवल इंडिया गठबंधन की जीत होने जा रही है, किसी और की नहीं चलेगी.’ कूड़ा उठाने वाले को दिखाते हुए बोले ये लोग मेरे लोग हैं, ये सभी मुझे यहां जिताएंगे, बीजेपी के कहने से कुछ भी नहीं होता है.