लोवोल्टेज की समस्या से किसान परेशान,

गरियाबंद l गरियाबंद जिले के विकास खंड छुरा अंतर्गत रसेला क्षेत्र में सभी किसान लो-वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं। जिसके चलते कुछ किसानों की फसलें सुखने के कगार पर है,पंप सही ढंग से नहीं चल पाने के चलते आने वाले गर्मी के दिनों में फसल का क्या हाल होगा ये सोचकर किसान चिंतित हैं।

वहीं पीने के पानी के लिए घरों में लगे सिंगल फेस पंप का भी नहीं चल पाने से पीने की पानी और निस्तार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही दसवीं और बारहवीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा शुरू होने के चलते अघोषित बिजली कटौती एवं लो-वोल्टेज के कारण छात्र छात्राओं को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं आने वाले दिनों में इस समस्याओं का समाधान विभाग और प्रशासन दुर पायेगा या फिर आने वाले गर्मी के दिनों में ये संकट और भी गहरायेगा ये आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा।
