आ गया नया फीचर व्हाट्सएप स्टेटस में एडिट कर पाएंगे स्टिकर फोटोस…

टेक्नोलॉजी l व्हाट्सएप में लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने Chats के लिए थीम पेश की है, इससे लोग अपने Chats को भी मजेदार बना सकते हैं ,व्हाट्सएप लगातार नए-नए फीचर्स ला रहे हैं जिसमें अब व्हाट्सएप कंपनी एक और नया फीचर लाने वाला है इस फीचर्स में स्टेटस अपडेट पर स्टीकर फोटोस को एडिट कर सकते हैं. यह सुविधा डेवलपमेंट फेस पर है.

WhatsApp के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WAbetainfo ने अपकमिंग फीचर Sticker Photos के बारे में बताया है। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.25.4.25 update से पता चला है कि कंपनी स्टेटस अपडेट्स के लिए स्टिकर एडिट करने की सुविधा लाने पर काम कर रहा है। अभी यह सुविधा डेवलपमेंट फेज में है।
, इस फीचर में व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट करने पर स्टीकर फोटो लगाने से पहले उनको एडिट करने की सुविधा भी दी जाएगी उनके आकार को छोटा या बाद भी किया जा सकता है, व्हाट्सएप यूजर्स को
इन शेप्स में दो आयताकार ऑप्शन दिया जाएगा जिसमें एक स्क्वायर, एक सर्कल, एक हार्ट और एक स्टार शामिल हैं। आयताकार और चौकोर आकार विशेष रूप से कोलाज जैसा इफेक्ट बनाने के लिए यूज किए जा सकेंगे, जिससे यूजर्स एक ही स्टेटस अपडेट के अंदर कई फोटोज लगा सकते हैं।
फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट में है। इसे पहले टेस्टिंग के लिए बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा। उसके बाद फीचर स्टेबल वर्जन पर सभी के लिए रोल आउट होगा।