
उत्तराखंड l गोपेश्वर महाविद्यालय में 50वें वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हो गया है।
महाविद्यालय के पचासवें क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि बद्रीनाथ विधायक लखपत सिंह बुटोला ने कहा कि जीवन में किसी भी क्षेत्र में निरंतर प्रयास से सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय से राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए हैं।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो एमपी नगवाल ने खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई। 800 मीटर की पुरुष एवं महिला वर्ग की दौड़ से खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया।खेल प्रतियोगिता मेंउत्कृष्ट प्रदर्शन वाले खिलाड़ी को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया.
