मध्यप्रदेश
आज से शुरू हो रहा विधानसभा का मॉनसून सत्र, नर्सिंग घोटाले पर स्थगन प्रस्ताव लाएगा विपक्ष, 3 जुलाई को पेश होगा बजट
मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज यानी 1 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो 19 जुलाई तक चलेगा। इस सत्र में बजट भी पेश किया जाएगा। वहीं यह मानसून सत्र हंगामे से भरा हो सकता है। विपक्ष नर्सिंग घोटाले पर स्थगन प्रस्ताव लाएगा और प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर श्वेत पत्र भी पेश करेगा। पूरे सत्र में कुल 14 बैठकें होंगी। विधानसभा का सत्र प्रारम्भ होने से पहले विधानसभा परिसर में कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी।