वाल्मीकि समाज की महापंचायत हुई आयोजित..

हल्द्वानी l वाल्मीकि समाज में पिछले कई सालों से सरपंच का पद खाली रहने के चलते आज राजेश चौधरी को सर्वसम्मति से वाल्मीकि समाज का सरपंच बनाया गया है वही आज पत्रकार वार्ता के दौरान वाल्मीकि समाज के सभी क्षेत्रों से आए चौधरी ने सर्वसम्मति से राजेश चौधरी को वाल्मीकि समाज का सरपंच बनाया है.

जो समाज के हित में लगातार काम करेंगे वही समाज के सरपंच राजेश चौधरी ने कहा कि मैं प्रत्येक व्यक्ति को साथ लेकर अपने पद की गरिमा के अनुरूप टीम गठित करूंगा जो प्रत्येक क्षेत्र में जाकर समाज में शिक्षा, नशा, बेरोजगारी के ऊपर काम करेंगे और हमारे समाज क्योंकि अब शिक्षा पाने के बाद उच्च पद पर आसीन हैं .

उनसे संपर्क साधने के बाद और अशिक्षित और शिक्षित युवाओं को मार्गदर्शन करने के लिए भी प्रेरित करेंगे वही सरपंच ने बताया कि पिछले कई सालों से मेरे पिता जी इस पद पर सुशोभित थे उनके स्वर्गवास के बाद यह पद खाली था जिसे सभी चौधरी ने कहा कि इस पद को खाली नही रखना चाहिए इसके बाद सभी लोगों ने मुझे समाज का सरपंच बनाया है मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं और समाज के हितों के लिए जो भी कार्य मेरे पिता के द्वारा किए गए थे अब उन्हीं को मैं भी पूरा करूंगा।