उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को दी नसीहत..

उत्तराखंड l उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूर्व सीएम व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत को नसीहत दी है। त्रिवेंद्र सिंह रावत को नसीहत देते समय हरीश रावत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर भी हमला बोला है। हरीश रावत ने त्रिवेंद्र रावत के बयान की निंदा करते हुए कहा कि हम भूतपूर्व मुख्यमंत्रियों क़ो अधिकारियो का सम्मान करना चाहिए। आपको बता दें कि त्रिवेंद्र रावत ने कहा था शेर कुत्तों का शिकार नहीं करते। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक अधिकारी के बयान पर टिप्पणी के दौरान ये बात कही थी।

हरीश रावत ने नसीहत देते हुए कहा किसी भी अधिकारी को लेकर इस तरह का बयान निंदनीय है। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोकसभा में उत्तराखंड में अवैध खनन का मुद्दा उठाया था, जिसके बाद प्रदेश के खनन सचिव बृजेश कुमार संत ने जवाब देते हुए कहा कि राज्य में अवैध खनन बढ़ रहा है, यह पूरी तरह से निराधार, गलत और भ्रामक है।

हालांकि त्रिवेंद्र को नसीहत देते हुए हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एक पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद ने लोकसभा में अवैध खनन का मुद्दा उठाया है जिसका जवाब देने के लिए अधिकारी आगे आएं यह परंपरा भी ठीक नहीं है।