उत्तराखंड में यूसीसी लागू सीएम ने किया बड़ा ऐलान,

उत्तराखंड l उत्तराखंड में आज से समान नागरिक संहिता लागू हो गई है इसका लोकार्पण आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। सीएम कैंप कार्यालय में आज यूसीसी नियमावली और पोर्टल का लोकार्पण किया गया इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज यूसीसी पदेश में लागू हो गया है उन्होंने प्रदेश की जनता से जो वादा किया था उसको पूरा किया गया है सभी प्रदेशवासियों को इसकी बहुत शुभकामनाएं और ख़ास तौर से प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को भी यूसीसी की बहुत शुभकामनाएं। साथ ही उन्होंने यूसीसी ड्राफ्ट और नियमावली बनाने में सहयोग करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया है और सीएम ने ऐलान किया कि हर साल 27 जनवरी को उत्तराखंड समान नागरिक संहिता दिवस के रूप में मनाएगा।

उत्तराखंड में लागू हो गया यूसीसी, यूसीसी को लेकर नियमावली अध्यक्ष और मंत्रियों ने की सराहना
उत्तराखंड में आज 27 जनवरी को समान नागरिक संहिता लागू हो गई है और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित सीएम कैंप कार्यालय पर इसका ऐलान किया है इस मौके पर वहां तमाम लोग मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए यूसीसी नियमावली समिति के अध्यक्ष सिंह ने कहा कि ये दिन आज इतिहास में दर्ज हो गया और पूरे प्रदेश में लागू हो गया है यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बन गया है यूसीसी में किसी भी जाती धर्म समुदाय को कोई नुकसान नहीं है सभी को समान अधिकार मिलेगा। वही उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आज़ादी के बाद उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य बना है जिसने यूसीसी लागू किया है मुस्लिम देशों में यूसीसी पहले से ही है यूसीसी सबको समान अधिकार देगा इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी,सीएम पुष्कर सिंह धामी का बहुत आभार।

वहीं उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने राज्य में यूसीसी लागू होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा यूसीसी से उत्तराखंड के सभी नागरिकों को समान अधिकार मिलेगा। वहीं यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण भी शुरू हो गया है सीएम धामी यूसीसी पर पंजीकरण करने वाले पहले नागरिक बने है वहीं पांच और लोगों ने यूसीसी पर अपना पंजीकरण कराया। यूसीसी पर पंजीकरण करने वाली अंजली वर्मा ने कहा कि उन्होंने पोर्टल पर पंजीकरण किया है और ये पंजीकरण बहुत आसान है कल शाम को उन्होंने अप्लाई किया था और सुबह उनको सर्टिफिकेट मिल गया इसके लिए 250 रुपए ऑनलाइन गए है।