छत्तीसगढ़

कोनी में युवक की मौत के बाद हंगामा, जानिए पुलिस की थ्योरी पर मृतक के दोस्त ने आखिर क्यों उठाए सवाल

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोनी थाना इलाके में एक युवक की संदिग्ध हालत में लाश मिली है. मृतक के दोस्त और परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से युवक की जान गई है. पुलिस ने दावा किया है कि मृतक ने शराब पी रखी थी और गड्ढे में गिरने से उसकी मौत हो गई. परिजनों और दोस्त की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस की ओर से कहा गया है कि मृतक ने हद से ज्यादा शराब पी रखी थी और नशे में वो गड्ढे में गिर गया. गड्ढे में गिरने से उसी मौत भी हो गई.

पुलिस के मुताबिक नयागंज भाटापारा जिला बलौदा बाजार के रहने वाला फरियादी राकेश शर्मा गाड़ी में हेल्पर का काम करता है. 7 जून को गाड़ी खराब होने के बाद रात करीब डेढ़ बजे नेशनल हाइवे के लोखंडी ब्रिज पर रुका था. तभी मोटरसाइकिल में सवार चार लोग मौके पर पहुंचे. चारों ने लोगों ने ड्राइवर और हेल्पर को डरा धमकाकर लूटपाट शुरु कर दी. इसी बीच पेट्रोलिंग पार्टी की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. चौथा युवक खेत के रास्ते भाग निकला. सुबह के वक्त आस पास के लोगों ने बताया कि खेत में एक युवक का शव पड़ा है. पुलिस की गिरफ्त में आए युवक किशन गोस्वामी ने मृतक युवक की पहचान अपने साथी के तौर पर की. पुलिस ने शक जताया कि मृतक पुलिस के पकड़े जाने के भय भागा और गड्ढे में गिरने से उसकी मौत हो गई. घटना के वक्त मृतक ज्यादा नशे में भी था. पुलिस की मेडिकल रिपोर्ट में ये बात भी सामने आई है कि दो लोगों ने शराब पी रखी थी.

Related Articles

Back to top button