बस्तर

उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने उत्तर बस्तर कांकेर के दूरस्थ ग्राम माहला के ग्रामीणों से किया वर्चुअल संवाद..

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने शनिवार को उत्तर बस्तर कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा विकासखंड के सुदूर अंचल में बसे ग्राम पंचायत परतापुर के आश्रित ग्राम माहला में आयोजित जनचौपाल में ग्रामीणों से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया तथा उनकी समस्याओं की जानकारी ली और उसे निराकृत करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने ग्रामीणों से वर्चुअली संवाद करते हुए उनकी मूलभूत समस्या जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड इत्यादि की जानकारी लेते हुए शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं का हर संभव लाभ ग्रामीणों दिलाने की बात कही। ग्रामीणों की मांग पर उनके द्वारा ग्राम पंचायत परतापुर में डोम निर्माण के लिए 20 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करने की भी घोषणा की गयी।

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं की पहुंच अब दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों में स्थित ग्रामों में भी प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित की जाएगी। माहला ग्रामवासी माओवादियों से पीड़ित होकर अपने गांव छोड़ चुके थे, वे अब पुनः अपने गांव में निवास कर रहे हैं। ऐसे सभी परिवारों के लिए शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा कि जो लोग माहला गांव में वर्षों से जिस भूमि पर काबिज हैं, उनका सर्वेक्षण कराकर उन्हें नियमानुसार वन अधिकार मान्यता पत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों की आमदनी बढ़ाने के लिए तेन्दूपत्ता संग्रहण, महुआ और लाख उत्पादन में भागीदारी के लिए भी प्रोत्साहित किया।

कभी नक्सल भय से विस्थापित हो गए थे 45 परिवार, लौटने पर 31 परिवारों को मिला पीएम आवास

ग्राम माहला में आयोजित जनचौपाल में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद श्री भोजराज नाग ने कहा कि यह क्षेत्र कभी माओवाद प्रभावित रहा है, जिसके कारण विकास कार्यों की रफ्तार धीमी हो गई थी, परंतु अब यहां पुल-पुलिया और अन्य बुनियादी सुविधाएं विकसित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों के कैंप लगने से क्षेत्र मंब सुरक्षा और स्थिरता आई है। माहला गांव में निवास करने वाले लगभग 45 परिवार माओवादियों से पीड़ित होकर पलायन कर गए थे, वे अब वापस लौट आए हैं। इनमें से 31 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया गया है, जो निर्माणाधीन है।

सांसद श्री नाग ने परतापुर में आयोजित होने वाले दशहरा उत्सव के लिए मां दंतेश्वरी के रथ निर्माण हेतु सहयोग करने की घोषणा की, साथ ही विकास कार्यों के लिए सांसद निधि से 10 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा भी की।

कार्यकम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती मंडावी ने भी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए शासन की योजनाओं का लाभ लेने की अपील ग्रामीणों से की। शासन की मंशानुरूप कार्ययोजना बनाकर ग्रामीणों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सशक्ति के लिए सिलाई प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है, जिससे उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे, साथ ही इच्छुक युवाओं को राजमिस्त्री का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

इस दौरान सांसद श्री भोजराज नाग द्वारा 11 ग्रामीणों को राशन कार्ड एवं 5 निःशक्तजनों को सहायक उपकरण भी प्रदाय किए गए। इस अवसर पर डीएफओ भानुप्रतापपुर पश्चिम वनमंडल श्री हेमचंद पहारे, एसडीएम पखांजूर श्री टी.आर. देवांगन, एसडीएम अंतागढ़ श्री राहुल रजक, नगर पंचायत पखांजूर के उपाध्यक्ष श्री शंकर सरकार, जिला पंचायत सदस्य श्री दीपांकर राय, जनपद सदस्य श्री सियाराम पुड़ो एवं श्री भजन सहित ग्राम पंचायत परतापुर के सरपंच, उप सरपंच, गायता, ग्राम पटेल, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button