उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह का होली और रमजान को लेकर एक विवादित बयान…

अलीगढ़ l उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह का होली और रमजान को लेकर एक विवादित बयान सामने आया है. इस बार होली और जुम्मे की नमाज एक ही दिन पड़ने पर मंत्री ने कहा है कि सफेद टोपी वाले अगर नमाज के लिए घर से निकलें तो तिरपाल का हिजाब पहनकर निकलें. जैसे होली पर मस्जिद को तिरपाल से ढक दिया जाता है और महिलाएं हिजाब पहनती हैं, वैसे ही सफेद टोपी वाले तिरपाल का हिजाब पहनकर घर से नमाज पढ़ने के लिए निकलें, वरना घर पर ही नमाज पढ़ें.

मंत्री ने कहा कि इससे उनकी टोपी और सफेद कपड़े रंग और गुलाल से बचे रहेंगे, क्योंकि होली साल में एक बार आती है. होली खेलने वाले रंग डालते समय यह नहीं देखते कि रंग कितनी दूर तक जा रहा है. इस बार रमजान और होली एक साथ पड़ रहे हैं. जिस दिन धूल की होली होगी, उसी दिन रमजान के दौरान जुम्मे की नमाज भी होगी. इसी को लेकर मंत्री रघुराज सिंह ने यह बयान दिया है.
इसके अलावा, मंत्री ने एएमयू में होली को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि एएमयू में राम मंदिर बनना चाहिए और इसके लिए वह अपनी पूरी पूंजी लगाने को तैयार हैं. जब मंदिर बनेगा तो पहली ईंट भी वह स्वयं रखना चाहेंगे. गौरतलब है कि संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान के बाद से ही सूबे में सियासी भूचाल मचा हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जुमा साल में 52 बार आता है और होली एक बार. लिहाजा जिस किसी को होली रंग से दिक्कत हो वह घर से बाहर न निकले और घरों में ही नमाज पढ़े. अब योगी सरकार के मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह के इस बयान से बवाल मचना तय माना जा रहा है.