रायपुर l पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार किया है. सीएम योगी ने लखनऊ में कहा है कि जो संभल और बांग्लादेश में हो रहा है उन सबका डीएनए एक ही है. इस पर पूर्व उप मुख्यमंत्री सिंहदेव ने कहा कि डीएनए तो सबका एक ही है. आखिरी तक जाएंगे तो एक ही महिला तक पहुंचेंगे. जो धर्म के आधार पर लोगों की भावनाओं से खेल रहे हैं, उन्हें ये समझना चाहिए कि कितने ही आक्रमण हुए हों, लेकिन हिंदू धर्म की जड़ें बहुत गहरी हैं. कभी शास्त्र भी जला दिए गए. लेकिन कागज जलाने से धर्म खत्म नहीं हुआ, फिर पांच सौ सालों की बात ही क्या है?
धान खरीदी को लेकर कहा कि उसमें कुछ कमियां हैं. एक मुश्त राशि नहीं जा रही. दूसरा, बोरों की परेशानी थी. टोकन की भी परेशानी थी. उन्होंने कहा कि अभी तक 15 प्रतिशत तक धान की खरीदी हुई है. वन अधिकार पत्र के किसानों का धान नहीं लिया जा रहा है. तौल 40.7 किलो लेने की थी, लेकिन एक दो में तो 40.8, दूसरे में 48 किलो तौल में आया. इस तरह ज्यादा धान लिया जा रहा है.