उत्तर प्रदेश
यूपी बिहार की सीमा पर गेहूं की फसल कटाई के दौरान हुई हवाई फायरिंग…

उत्तर प्रदेश l बिहार के बदमाशो ने यूपी की सीमा में गेहूं की फसल की कटाई करने गए किसानों को दौड़ाकर की पिटाई।
यूपी बिहार की सीमा पर हुई हवाई फायरिंग, और मारपीट के दौरान लगभग छः लोग हुए घायल।
घायल किसानों ने थाना पहुंचकर पुलिस प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार।

यूपी के किसानों की 255 एकड़ उपजाऊ जमीन बिहार की सीमा में है मौजूद।
यूपी के हिस्से की जमीन पर नही है कोई विवाद।

यूपी में किसानों की हिस्से वाली जमीन पर लगी फसल को कटने से रोक रहे है बिहार के बदमाश।
यूपी की सीमा पर चैत्र मास के समय हर साल तड़तड़ाती है गोलियां।
हल्दी थाना अंतर्गत गायघाट गांव के दियर का बताया जा रहा है मामला।