अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान से मिली हार से घायल टीम इंडिया ने जापान के खिलाफ पलटवार…
खेल l पाकिस्तान से अंडर-19 एशिया कप में मिली हार से घायल टीम इंडिया ने दो दिन बाद ही पलटवार किया है. भारत ने अपने दूसरे ही मुकाबले में जापान की अंडर-19 टीम के खिलाफ 6 विकेट पर 339 रन का स्कोर बनाया. यह टूर्नामेंट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड है. इससे पहले यूएई ने जापान के ही खिलाफ 325 रन बनाए थे. अंडर-19 भारतीय टीम के कप्तान मोहम्मद अमान ने जापान के खिलाफ शतकीय पारी खेली. अमान ने 118 गेंद में 122 रन की नाबाद पारी खेली.
शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ 43 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था अंडर-19 भारतीय टीम को ,पाकिस्तान ने इस मुकाबले में 7 विकेट पर 281 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम 238 रन बनाकर ढेर हो गई थी. मैच के हीरो पाकिस्तान के ओपनर शहबाज खान रहे, जिन्होंने 159 रन की लाजवाब पारी खेली.टूर्नामेंट में भारत का मुकाबला जापान से हुआ. भारत ने मैच में अच्छी शुरुआत की और 10 ओवर में एक विकेट पर 74 रन ठोक दिए. टीम को अच्छी शुरुआत ओपनर आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने दी,
मोहम्मद अमान 81 रन पर दूसरा विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए और एक छोर से मोर्चा संभाल लिया. उन्होंने आयुष म्हात्रे के साथ 58 और केपी कार्तिकेय के साथ 103 रन की साझेदारी की. कार्तिकेय (57) के आउट होने के बाद भारत ने निखिल कुमार (12) और हरवंश सिंह (1) के विकेट भी जल्दी-जल्दी गंवाए. लेकिन कप्तान अमान एक छोर पर अंत तक डटे रहे. उन्हें आखिर में हार्दिक राज का अच्छा साथ मिला. अमान और हार्दिक राज ने महज 24 गेंद में 50 रन की साझेदारी कर भारत को 339 के स्कोर तक पहुंचा दिया.