उत्तराखंड
तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के यात्रा पड़ावों पर गहराने लगा पेयजल संकट,

रुद्रप्रयाग। तृतीय केदार नाम से विश्व विख्यात तुंगनाथ धाम के यात्रा पडा़वो पर पेयजल संकट गहराने लगा है। जलस्तर में निरंतर हो रही गिरावट से मिनी स्विटजरलैंड नाम से विख्यात चोपता में पानी की किल्लत होने लगी है।

आलम यह है कि व्यापारियों को 3 किमी दूर से वाहनों में पानी लाकर व्यवसाय संचालित करने पड़ रहे है। यात्रा पड़ावों पर पेयजल संकट से तीर्थयात्रियों को भी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।
