वायरल

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उम्मीदवार प्रचार के लिये प्रत्याशी साष्टांग दंडवत जमीन पर लुढ़कते हुये वार्ड का परिक्रमा कर वोट मांग रहा है…

गरियाबंद l त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उम्मीदवार प्रचार के लिये मतदाता तक पहुंच रहे हैं।ऐसे में गरियाबंद जिले के देवभोग ब्लाक के बाडीगांव पंचायत में वार्ड पंच के लिये खड़े लखन सोनी का प्रचार का तरीका हटकर है।छग में पहली बार कोई प्रत्याशी साष्टांग दंडवत जमीन पर लुढ़कते हुये वार्ड का परिक्रमा कर अपने लिये वोट मांग रहा है।

गांव में सहज सरल और आध्यात्मिक व्यक्तित्व पहचान रखने वाले लखन के वोट मांगने के अनोखे तरीके से मतदाता भी काफी प्रभावित हैं,लखन बाड़ीगांव के वार्ड नौ से पंच पद के प्रत्याशी हैं।जब वो इस प्रकार से साष्टांग दंडवत होकर वोट मांग रहे थे तो क्या पुरूष क्या महिला मतदाता यहां तक की बच्चे व बुजुर्ग भी उनके साथ समर्थन में वोट मांग रहे थे।

विवो–प्रत्याशी मतदाता को अपने पक्ष में करने पैसों से लेकर मिठाई तक बांटते हैं पर बाडीगांव के लखन मतदाता को अंगुर को प्रसाद के रूप में बांट कर वोट मांग रहे हैं।वहीं वो हरिनाम धुन बजाकर जमीन पर लुढक लुढक कर प्रचार कर रहे है। जहां वार्ड के मतदाता का उनको भारी समर्थन मिल रहा है वहीं हर दरवाजे पर चांवल गुलाल के तिलक टीक कर स्वागत भी कर रहे हैं।

विवो–गांव‌ मे रामभक्त छवि वाले लखन के साथ उनकी पत्नि और बूढ़ी मां भी प्रचार में लोगों से वोट मांग रहे हैं। लखन के इस अनोखे चुनाव प्रचार को लेकर मतदाता उन्हीं को चुनने की बात कह रहे हैं।देखना होगा 23 फरवरी को होने वाला मतदान में जनता चुनकर भेजती है या नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button