छत्तीसगढ़

टोकन जांच व भौतिक सत्यापन के बाद ही होगी खरीदी

 धान खरीदी के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक

मोहला 12 जनवरी 2026

कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री जी.आर. मरकाम द्वारा धान उपार्जन केंद्रों के प्रभारी पटवारियों एवं नोडल अधिकारियों की धान खरीदी प्रक्रिया को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को पारदर्शी एवं व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
       अपर कलेक्टर श्री मरकाम ने पटवारी एवं नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि धान खरीदी से संबंधित जारी किए गए सभी टोकनों की गहन जांच अनिवार्य रूप से की जाए। टोकन की पूर्ण जांच एवं सत्यापन के उपरांत ही समिति प्रभारियों को धान खरीदी की अनुमति प्रदान की जाए।


       बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि शासन द्वारा निर्धारित नीति के अनुसार नवीन टोकन केवल किसानों के भौतिक सत्यापन के पश्चात ही जारी किए जाएं, जिससे अवैध धान की खपाई पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। समीक्षा बैठक के दौरान धान के अवैध परिवहन को रोकने तथा कोचियों/बिचौलियों द्वारा समितियों में बेचे जा रहे धान पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। अपर कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि जिन किसानों के रकबे में कोचियों या बिचौलियों का धान बिकते हुए पाया जाएगा, उनके विरुद्ध भी संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज की जाएगी। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि धान खरीदी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button