छत्तीसगढ़

राजधानीवासियों का इंतजार खत्म…आज हो सकती है राहत वाली बारिश..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिले अभी भी भीषण गर्मी की चपेट में हैं, जो मानसून 13 जून तक छत्तीसगढ़ पहुंचने वाला था, हाल फिलहाल उस पर ब्रेक लग चुका है। लोग अब एक नजर आसमान की और टकटकी लगा रहे हैं और मानसून की पहली बारिश का इंतजार कर रहे हैं। इन सबके बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में जल्द ही मानसून एक्टिवेट हो जाएगा। मौसम विभाग ने कहा कि, बस्तर संभाग में भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश की चेतावनी देते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आज तेज आंधी-तूफ़ान के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

Related Articles

Back to top button