एयर ट्रैफिक कंट्रोल अधिकारी के सूने मकान में चोरी, चोरों ने 40 तोला के करीब सोना किया पार
रायपुर। राजधानी रायपुर के एयर ट्रैफिक कंट्रोल अधिकारी के सूने मकान में चोरी हुई है। चोरों ने घर से 40 तोला सोना पार कर दिया। जब पड़ोसियों की नजर टूटे हुए ताले पर पड़ी हुई, उसने घर मालिक को इसकी सूचना दी। मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।
राजेंद्र नगर के अमलीडीह निवासी अब्राहम जॉन ने पुलिस को बताया कि, वो एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट में डिप्टी जनरल मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं। 26 मई को उनकी पत्नी शालू अब्राहम बच्चों के साथ ट्रेन से नागपुर गई थी। वो गोंदिया में ड्यूटी में थे। घर में कोई नहीं था। आंगन की चाबी नौकरानी को दी थी। 31 मई की सुबह उनकी पत्नी को घर की नौकरानी ने फोन किया। उसने बताया कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। किसी ने घर में चोरी कर ली है। परिवार जब वापस लौटा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। आलमारी खुली थी। चोरी हुए गहनों की कुल मूल्य करीब 30 लाख रुपए के आसपास है। हालांकि एफआईआर में कीमत 8 लाख आंकी गई है।