आया बादल झूम के..बस्तर के रास्ते छत्तीसगढ़ में होगी मानसूनी फुहारों की एंट्री, भीगेगा रायपुर
रायपुर: छत्तीसगढ़ में बस्तर से लेकर रायपुर तक की धरती सूरज की तपिश से तप रही है. गर्मी का मौसम झेल रहे लोग अब परेशान हो गए हैं, और एक टक आसमान की ओर निहार रहे हैं, कि आसमान में बादल छाए…और छत्तीसगढ़ की धरती मानसूनी बारिश की फुव्वारों से भीगें..अब इसे लेकर मौसम विभाग ने बड़ी खुशखबरी दी है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि जल्द ही बस्तर के रास्ते दक्षिण पश्चिम मॉनसून की एंट्री छत्तीसगढ़ में हो जाएगी.
मौसम विभाग के मुताबिक बस्तर के रास्ते मॉनसून छत्तीसगढ़ में पहुंचेगा. उसके बाद मॉनसून रायपुर और अंबिकापुर होते हुए पूरे प्रदेश में एक्टिव हो जाएगा. फिलहाल मॉनसून अभी तेलंगाना में है और वहां से धीरे धीरे कर आगे बढ़ रहा है. अगर हवाओं का रुख ठीक रहा तो आने वाले एक से दो दिनों के भीतर मॉनसून की एंट्री छत्तीसगढ़ में हो जाएगी. पहले ये कहा जा रहा था कि मॉनसून 13 जून के आस पास छत्तीसगढ़ पहुंचेगा लेकिन अब ये संभावना जताई जा रही है कि मॉनसून पांच से छह दिनों पहले ही छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने को तैयार है.
तप रहा है छत्तीसगढ़: रायपुर सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में अभी भी गर्मी पूरी तरह से कम नहीं हुई है. 3 जून से 7 जून तक पंचक होने की वजह से गर्मी और उमस महसूस की जा रही है. हीटवेव और गर्मी की तपिश से राहत जरूर मिली है. गुरुवार को दुर्ग सबसे ज्यादा गर्म रहा. यहां का तापमान 42.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जगदलपुर में तापमान 33 डिग्री रहा. अगले 2 से 3 दिनों में बस्तर में मानसून प्रवेश की संभावना है. जिससे तापमान में और गिरावट होगी.