छत्तीसगढ़
आज से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू,,,,

रायपुर l छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है, जिसमें विपक्ष धान खरीदी में अव्यवस्था को लेकर सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी में है. आज सुबह 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी, जिसमें पटल पर चार संशोधन विधेयक रखे जाएंगे. विधानसभा सत्र के पहले दिन से ही विपक्ष आक्रामक नजर आ रहा है. विपक्ष ने धान खरीदी में अव्यवस्था को लेकर सत्ता पक्ष को घेरने का मन बना लिया है. ऐसे में आज सदन में हंगामे की संभावना जताई जा रही है. विपक्ष के नेता इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष से जवाब तलब करेंगे.छत्तीसगढ़ में ठंड का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान 2 से 5 डिग्री तक गिर चुका है, और ठंड की लहर से लोग परेशान हैं. कई जिलों में शीत लहर का अलर्ट जारी किया गया है.