न्यूज़
चार दिन में चार मौतें हाथी का आतंक जारी, बस्ती में घुसकर ले ली एक और जान..

बलरामपुर l बलरामपुर जिले में हाथी का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते चार दिनों में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में दो लोगों की जान गई, शंकरगढ़ में एक महिला की मौत हुई, और अब चौथे दिन फिर से बलरामपुर जिले के अभ्यारण्य क्षेत्र में हाथी ने एक और व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया.

ताजा मामला मिली जानकारी के अनुसार डवरा चौकी के डूमर खोली गांव का है, जहां सुबह हाथी ने बस्ती के बीच घुसकर एक व्यक्ति को मार डाला। मृतक की पहचान दिनेश गोंड (40-42 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कोचली गांव का रहने वाला था। दिनेश अपनी मक्का की फसल की रखवाली के लिए खेत गया था, लेकिन तभी हाथी ने उस पर हमला कर दिया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।”