सुशासन त्यौहार में विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन टेढेसरा पहुंचे…

राजनांदगांव l पूरे प्रदेश से सुशासन त्यौहार चल रहा है जिसमें हर जिला हर जिला पंचायत हर वार्ड हर ग्राम में आम लोगों की जरूरत के आवेदन पर कार्यवाही की तुरंत ऑन द स्पॉट की जा रही है इसमें प्रधानमंत्री आवास शौचालय रोड नाली राशन कार्ड आयुष्मान कार्ड भवन मरम्मत सहित सभी कार्य किया जा रहे हैं। और व्यक्तिगत मांग पुरी की जा रही है आज रमन सिंह टेढेसरा सेक्टर में पहुंचे थे.

रमन सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भूपेश सरकार में जो काम नहीं किया जा रहे थे भूपेश सरकार ने जिन कामों को रोका था उनका पूर्ण किया जा रहा है भूपेश सरकार में लोगों के प्रधानमंत्री आवास रोक दिए गए थे अभी सबसे ज्यादा मांग प्रधानमंत्री आवास की है क्षेत्र में 550 सौ लोगों के प्रधानमंत्री आवास सुशासन त्यौहार में स्वीकृत किए गए साथी साथ क्षेत्र में लोगों शौचालय राशन कार्ड आयुष्मान कार्ड बनाए गए.

पाकिस्तान के ऊपर हमले पर बात करते हुए रमन सिंह ने कहा कि जो 26 निहत्ते लोगों को पहलगाम में मारा गया था उनका बदला मोदी सरकार ने पाकिस्तान से ले लिया है पाकिस्तान की चारों तरफ बर्बादी हुई है और सैकड़ो आतंकवादी मारे गए हैं हमारी दुश्मनी आतंकवाद से ना की निर्दोष जनता से