सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर…

कबीरधाम : दलदली में समाधान शिविर के दौरान सीएम श्री विष्णु देव साय का उतरा हेलीकॉप्टर,समाधान शिविर के लिए कबीरधाम के दलदली पहुँचे सीएम श्री साय
हेलीकॉप्टर की आवाज़ सुन समाधान शिविर में मौजूद ग्रामीण पहुँचे हैलीपैड,हेलीकॉप्टर से सीएम श्री साय को उतरते देख लोगों के चेहरे खिल उठे.

पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा सीएम श्री साय के स्वागत के लिए पहुँची,हैलीपैड पर सीएम श्री साय का विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समाज के श्री मोती बैगा ने गुलाब भेंटकर व बिरन माला पहनाकर किया स्वागत.
प्रदेश के मुखिया का स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किया आत्मीय स्वागत,सीएम श्री विष्णु देव साय की अगुवानी के लिए रेंज आईजी श्री अभिषेक शांडिल्य, ज़िला कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा व ज़िला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद.

दलदली में हैलीपैड पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को देखने पहुँचे लोगों ने ज़िंदाबाद के नारों से किया स्वागत,जय श्री राम, भारत माता की जय, विष्णु देव साय के नारे लगाए गए, हैलीपैड पर मौजूद जनसमूह से आत्मीयता से मिले मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय