बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, टाटा सुमो का भी एक्सीडेंट, जौनपुर में दो दर्दनाक सड़क हादसों में 8 की मौत…

उत्तर प्रदेश l उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बदलापुर थाना क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाईवे 731 पर दो सड़क हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उत्तर प्रदेश से जौनपुर से भयंकर सड़क हादसे की दो घटनाएं सामने आई हैं. यहां पहले हादसा में गुरुवार सुबह हाइवे किनारे खड़ी डबल डेकर बस में तेज रफ्तार ट्रक के टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं. वहीं, दूसरा हादसे में टाटा सूमो गाड़ी में पीछे से एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी दी, जिसमें पांच की मौत हो गई है. साथ ही इस हादसे में भी कई लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है.

जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाईवे 731 पर बुधवार देर रात दो सड़क हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोग घायल हो गए हैं. डबल डेकर बस में सवार यात्री महाकुंभ जा रहे थे. इस दौरान वह सड़क हादसा का शिकार हो गए, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है. सात ही करीब 40 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि डबल डेकर बस हाईवे किनारे खड़ी खड़ी थी. इसी बीच पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी थी.

दूसरा हादसा झारखंड नम्बर की टाटा सूमो श्रद्धालुओं को लेकर वाराणसी से कुम्भ की ओर जा रही थी. इस दौरान गुरुवार तड़के उसकी एक अज्ञात वाहन से जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं, करीब 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही हादसों में घायल लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है.