बीजापुर
सुरक्षा बलों ने नाकाम किया माओवादियों का षड्यंत्र..

बीजापुर l बीजापुर जिले के थाना गंगालूर क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने माओवादियों की साजिश को नाकाम कर दिया। पीड़िया कैंप से CRPF 85वीं और 199वीं वाहिनी की टीम आरओपी और डिमाइनिंग ड्यूटी पर थी,


जब जंगल में कच्चे मार्ग से 100 मीटर अंदर बीयर बॉटल में प्लांट किया गया प्रेशर IED बरामद हुआ। CRPF बीडी टीम ने सतर्कता दिखाते हुए इसे सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया। माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश नाकाम रही। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा बलों का प्रभाव और मजबूत हुआ है।

