सुरक्षा करने वाले ही आपस में पड़े..

राजनांदगांव l जिला अस्पताल में लगातार असुरक्षा का माहौल रहता है। जिला अस्पताल में पुलिस को डॉक्टर स्टाफ नर्स स्टाफ की सुरक्षा के रखा जाता है अगर रक्षक करने वाले ही आपस में लड़े तो आप इसको क्या कहेंगे ऐसा मामला राजनांदगांव के जिला अस्पताल में आया जिसमें दो पुलिस स्टाफ आपस में लड़ पड़े और वीडियो वायरल हो गया.

नशा इंसान को हैवान बना देता है. नशे में इंसान अपना और दूसरे का भला बुरा सोचने की क्षमता खो देता है. कुछ ऐसा ही हुआ लालबाग थाने के भीतर यहां डायल 112 में कार्यरत पुलिस आरक्षक महेंद्र साहू ने शराब के नशे में अपने ही साथियों से मारपीट कर दी. मारपीट का ये वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस की जमकर किरकिरी हुई.

शराबियों की अक्ल ठिकाने लगाने वाली पुलिस को अपने ही आरक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी पड़ी. राजनांदगांव एसपी के निर्देश पर आरक्षक को निलंबित कर दिया गया.