सूरजपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के ,बाद सूरजपुर जिले में भाजपा को लगा बड़ा छटाक ,,,,

सूरजपुर l सूरजपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के ,बाद सूरजपुर जिले में भाजपा को बड़ा छटाक लगा जहा पहेले चरण के चुनाव में 15 सीट में से 6 जिला पंचयात सदस्य के लिए चुनाव हुए जिसमे भाजपा समर्थित सभी प्रत्यासी चुनाव हर गए वहीं कांग्रेस समर्थित तीन प्रत्याशी चुनाव जीत गए वहीं तीन निर्दलीय प्रत्यासी चुनाव जीते वहीं इस चुनाव में भाजपा के मंत्री और विधायक के क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशियों ने एक तरफ जीत हासिल की मंत्री लष्मी राजवाड़े जहा से जिला पंचयात सदस्य थी और दस हज़ार वोट से जीती पर वह भी भाजपा समर्थित उम्मीदवार अनूप सिन्हा को चुनाव हर गए यहा से युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव चुनाव जीत गए वही विधायक के क्षेत्र से कांग्रेस की बड़ी जीत हुई है पहेले चरण के चुनाव नतीजा आने के बाद कांग्रेसियों के हौसले बुलंद है ,

और कांग्रेस जिला अध्यक्ष भगवती राजवाड़े का कहना की ओबीसी आरक्षण का फायदा हमे मिल रहा है और होने वाले दो चरणों के चुनाव में भी कांग्रेस को काफी फायदा मिलता दिख रहा है और इस बार फिर जिला पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष हम बनाएंगे
